बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लगती 280 किलोमीटर लंबी एलओसी के पास पीओके में 34 लांचिग पैड बनाए हैं। यह लांचिग पैड पाकिस्तान ने उन स्थानों पर बनाए, यहां पर पाकिस्तान के पैरा कमांडों की ट्रेनिंग चलती है। हर एक लांचिग पैड में 50 खूंखार आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनकी ट्रेनिंग पूरी तरह से पाकिस्तान के पैरा कमांडों की तरह हो रही है।
*अजहर मसूद के मारे जाने की थी अफवाह*
बालाकोट पर हमला होने के बाद यह खबर भी आई कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का सरगना अजहर मसूद भी मारा गया है। तब पाकिस्तानी मीडिया में यह जानकारी भी आई कि मसूद एक अस्पताल में भर्ती है। लेकिन एक साल के बाद भी आतंक का सरगना पाकिस्तान में महफूज है। यह अफवाह अब तक सच नहीं हुई है। अजहर इस हमले के बाद भी अपनी कार्रवाई को तेज किए हुए है।
पाकिस्तानी सेना ने अपने 34 ट्रेनिंग कैंपों को बना दिया आतंकियों का लॉन्च पैड