वाराणसी में नाचने को लेकर पनपे विवाद में गोली मारकर हत्या


     वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के पिसौर गांव में मंगलवार रात को द्वारचार पर नाचने को लेकर घराती व बराती में विवाद हो गया। विवाद के कुछ देर बाद ही गोली चल गई। इसमें 55 साल के व्‍यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई थी।
   एसपी सिटी ने जल्‍द ही हत्‍या के सभी पक्षों को जल्‍द उजागर करने का दावा किया है।
बता दें कि शिवपुर थानाक्षेत्र के पिसौर गांव में राजभर बस्ती में दुपचंद्र राजभर की पुत्री पूनम राजभर की शादी वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र के कोहारपुर फुलवरिया निवासी आकाश राजभर पुत्र कैलाश राजभर के साथ तय हुई थी।
     मंगलवार को देर रात बरात जैसे ही दरवाजे पर द्वार पूजा लगने लगा कि घराती व बराती के नाचने को लेकर आपस में  भिड़ गए। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। इस बीच शादी समारोह में निमंत्रण देने के लिए मुगलसराय के कमलेश यादव अपने दोनों पुत्रों के साथ गये थे। बरात में शामिल होने के कुछ देर बाद कमलेश यादव अपने बड़े पुत्र शेरू यादव से यह कहकर बरात से घर जाने लगे कि मैं जा रहा हूं और आप लोग भी चले आना। इतना कहकर कमलेश बरात से घर के लिए निकल गए।
    मात्र सौ मीटर दूर ही पहुंचे थे कि दो अज्ञात बदमाश बाइक से आये और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना चालू कर दिए जिससे कमलेश यादव को गुप्तांग समेत पेट, सर व पैर में गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बदमाश ने चाकू घोंपकर पैर में भी हमला कर दिया। जिससे काफी रक्तस्राव घटना स्थल पर हुआ। 
    कुछ देर बाद मृतक का बड़ा पुत्र शेरू यादव जब अपने घर को आने लगा तो रास्ते में रक्‍त से लतपत पिता को देख दहाड़े मारकर रोने लगा। इतने में भीड़ लग गयी।सूचना पर मौके पर एसपी सिटी समेत क्षेत्राधिकारी कैंट प्रशिक्षु आइपीएस व प्रभारी निरीक्षक सारनाथ, कैंट, थानाध्यक्ष शिवपुर समेत क्राइम ब्रांच प्रभारी मौके पर पहुंच गये थे।