योगीराज में भू-माफिया से परेशान दरोगा ने न्याय के लिये दिया धरना

 


लखनऊ/बड़हलगंज: कोतवाली थाना बड़हलगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल राव ने भाजपा के ही भू-माफिया नेताओं से त्रस्त होकर बड़हलगंज के अम्बेडकर तिराहे स्थित अम्बेडकर जी की मूर्ति के पास योगी सरकार से न्याय की गुहार को लेकर बैनर सहित धरना दिया।
शुक्रवार की शाम पूरी वर्दी में सब इंस्पेक्टर राहुल राव हाथ में न्याय की गुहार का बैनर लिये धरना देने लगे। हालांकि धरने की सूचना पर पहुंचे कोतवाल रामाज्ञा सिंह के उच्च अधिकारियों से बात कराने पर सब इंस्पेक्टर ने धरना समाप्त कर दिया।


   राहुल राव ने पत्रकारों से बात करते हुऐ कहाकि वह जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत उनका घर व जमीन है, जिसे एक भू माफिया कब्जा करना चाहता है। एसआई ने बताया कि भू माफिया उनके भाई व परिवार से दुर्व्यवहार कर रहा है। जिसकी सूचना मैंने जौनपुर  एसपी सहित अपने थाना क्षेत्र के सीओ व कोतवाल को दी थी, किंतु कहीं से भी न्याय नही मिला।