लखनऊ
1 लाख वसूलने के बाद मांग रहा था 5 लाख,
18 महीने पहले प्रेमजाल में फंसा युवती को दिया शादी का झांसा,
फिर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला लूटी युवती की अस्मत,
इसके साथ ही बेहोशी की हालत में बनाया युवती का अश्लील वीडियो और फोटो,
23 जनवरी को पीड़िता ने अलीगंज थाने में दर्ज कराई एफआईआर,
कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश,
आरोपी सोमेश की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस को आज मिली सफलता,
डीसीपी नार्थ सर्वश्रेठ त्रिपाठी के निर्देश पर अलीगंज इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को दबोचकर भेजा सलाखों के पीछे।