जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि हम लोग भारत सरकार द्वारा बनाए गए प्रोटोकाल का पालन करें।
उन्होंने सब से निवेदन किया है कि प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने गांव में जो भी विदेशों से पिछले 28 दिनों के अंदर आए हैं, उनकी सूचना तत्काल मुख्य विकास अधिकारी के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 05452-260501 पर देंगे।,
जिस दिन से आया उस दिन से कम से कम 14 दिन वह होम क्वॉरेंटाइन में रहे और उन्हें घर में अलग रखा जाए। वह किसी को स्पर्श न करें और उन्हें कोई स्पर्श न करें, आशा 01 दिन में दो बार ऐसे व्यक्ति के घर जाए और सुनिश्चित करें कि वह व्यक्ति वास्तविक रूप से होम क्वॉरेंटाइन में हो, होम क्वॉरेंटाइन के सिद्धांतों का और नियमों का पालन कर रहा है और किसी को न तो स्पर्श कर रहा है और वह बिल्कुल अलग कमरे में है और बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी आशाओं के माध्यम से सतत निगरानी रखें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि ग्राम चैकीदार और बीट कांस्टेबल के माध्यम से भी इन पर निगरानी रखें।
हम सबको वर्तमान में एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी है स्पर्श नहीं करना है सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेशन की सिद्धांतों का अक्षरशः पालन करना है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना है। समय-समय पर हाथ धोते रहना है और आस-पड़ोस में जो होम को क्वाॅरेंटाइन में हैं उन लोग पर भी नजर रखना है कि वह होम क्वाॅरेंटाइन के सिद्धांतों का पालन करें। तभी हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं और लड़ाई जीत सकते है। हम सब अपने घरों को साफ सुथरा और स्वच्छ रखें।
महाराष्ट्र राज्य से भी काफी संख्या में लोग जनपद में आए हैं। उनको भी 14 दिन तक अपने होम क्वॉरेंटाइन में रहना है। यदि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण हुआ हो तो वह दूसरों का न हो, इसलिए यह कार्रवाई सुनिश्चित करनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की भी सूची ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बनाई जा रही है ग्राम प्रधान को अपने गांव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है कि जो लोग हैं वास्तव में होम क्वॉरेंटाइन के सिद्धांतों का पालन करें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों से भी अनुरोध है कि वह अपनी दुकानों का सैनिटाइजेशन करते रहे। अपनी दुकान पर ज्यादा भीड़ न इकट्ठा होने दे और हर व्यक्ति में कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाया हो। हम सबको मिलकर के इस लड़ाई को लड़ना है।
जनपद में धारा 144 लागू है तथा सभी सुनिश्चित करें कि 05 या 05 से अधिक लोग कहीं पर इकट्ठा न हो। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बस हम सबको सतर्क रहना है। और इस संबंध में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अच्छरश पालन करना है, सोशल डिस्टेंसिंग व आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करके हम इस लड़ाई को जीतेंगे।
जनपद में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना प्रभावित नहीं है, लेकिन हम सबको सतर्कता हर हाल में बरतनी हैं। उन्होंने कहा कि 24 मार्च 2020 से जनपद में सभी मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट्स, ढाबा, चाय की दुकान, कपड़ो व ज्वेलरी, पान की दुकान बंद रहेंगी। इसका सभी थानाध्यक्ष का कड़ाई से पालन कराए।