25 मार्च से सब्जी, फल और किराना की दुकान प्रातः 8ः00 बजे से 12ः00 बजे तक खुलेंगे। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे इन पर प्रतिबंध नहीं लागू होगा-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 25 मार्च से सब्जी, फल और किराना की दुकान प्रातः 8ः00 बजे से 12ः00 बजे तक खुलेंगे। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे इन पर प्रतिबंध नहीं लागू होगा।
                           -----------
जौनपुर 

    जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति जो कि  सऊदी एयरलाइन से 15 मार्च को अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा था और वहां से रेलवे स्टेशन चारबाग से वरुणा एक्सप्रेस से 10ः30 बजे रात जौनपुर आया था। एयरपोर्ट पर उसे हिदायत होम क्वॉरेंटाइन के लिए दी गई थी लेकिन जानकारी में आया कि होम क्वॉरेंटाइन में ना रह करके वह इधर - उधर कई जगह घूमने तथा अपने साले के भी साथ गया और अपने परिवार वालों के संपर्क में भी रहा । इसके इस कृत्य से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई और जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का इस व्यक्ति ने प्रयास किया इसको दृष्टिगत रखते हुए इनके विरुद्ध  एफ आई आर  थाना कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।
 उन्हाने विदेश से आए हुए व महाराष्ट्र और केरला से आते हुये सभी लोगों को  पुनः सूचित व हिदायत दी है कि वे होम  क्वॉरेंटाइन के सिद्धांतों का पालन करें । जनपद के अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें, जिससे कि क्रोना वायरस के संक्रमण से जनपद को बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी ने कोई लापरवाही की और इस हिदायत को नहीं माना तो इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।