जिले में दूध सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री पर्याप्त उपलब्ध है-,।जारी हुआ खाद्य आपूर्ति कंट्रो नम्बर

जिले में दूध सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री पर्याप्त उपलब्ध है- जिलाधिकारी।
दूध सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री, प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली वस्तुवों की दुकानें खुली रहेंगी -जिलाधिकारी

 
     
      जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा शहर में लाकडाउन का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिन का लाकडाउन प्रारंभ हो चुका है। उन्होने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि आप अपने घर में रहे, घर से बाहर न निकले। घर में किसी को आने न दे और आप भी किसी एक घर ना जाए। दूरभाष पर वार्ता कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 01 मीटर की दूरी बना करके रखें । समय-समय पर अपने हाथ को सैनटाइज करते रहे, अपने दरवाजों को भी सैनिटाइज करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है मात्र सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यही एक रास्ता है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेशन के सिद्धांत का पालन करें। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार हम सब मिलकर के 21 दिन के लाकडाउन के आदेश का अक्षरशः पालन करें।
   
          जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि जनपद में खाद्य पदार्थ,सब्जी, दूध, किराना की दुकानें प्रातः 08 से अपरान्ह 12 बजे तक खुली रहेंगी । सभी लोग घरों में रहे सुरक्षित रहें अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करे। उन्हाने कहा कि सभी जनपदवासी जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम हेतु स्थापना की गयी है। कोरोना वाररूम/कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन न. 05452-260501, 05452-220444 व 9450538966, 7408202788, 9670155756, 9874113008, 8960275492, 9506744245, 9919104915 खाद्य आपूर्ति/इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम न. 783956486, 7839564816, 9625559977, 9454465261, 954417125, 9412132317, 8808748138, 9670524171, 9559755476, 8127521875, 05452-260125 पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन न. 05452-261203,9454417474, 9454400280 है।
      जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  अपने-अपने क्षेत्र में फागिंग, ब्लीचिंग, व नाली की सफाई का कार्य कराये। सभी सफाई कर्मियों का पास जारी किया जाये और जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है उसके घर के आसपास, मोहल्ले में आवश्यक दवा का छिड़काव किया जाये।