कल से किराना की दुकाने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और मेडिकल की दुकानें 24 घण्टे खुली रहेंगी-डीएम



जौनपुर-कल किराना की दुकान ,और फल सब्जी की दुकान, जानवरों के चारे की ,और मुर्गी दाने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेगी।

    दुकानदार दुकान खोलने से पहले एक एक  मीटर की दूरी पर  पेंट से गोले बना लेंगे और ग्राहक जो आएंगे उन्हीं गोलों में खड़े होंगे जिससे ग्राहक एक दूसरे के संपर्क में न आए और एक दूसरे को स्पर्श ना करें ।इसका पालन कराना अत्यंत आवश्यक है ।

   इन गोले बनाने से पहले दुकान ना खोलें। इसी प्रकार जो दवा की दुकानें उन पर भी दुकानदार पहले पेंट से गोले बना लेगा तब दुकान खुलेगा और दुकानें 24 घंटे खोले जा सकती है।