कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ दो पेटी बीयर व चोरी करने में प्रयुक्त औजार बरामद

 


जौनपुर- पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्येवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन कुमार उपाध्याय के निर्देशन में उ0नि0 सतोष कुमार पाण्डेय मय हमराही आरक्षी महेन्द्र यादव के किला चौराहे पर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध /वाहन में मौजूदे था कि उ0नि0 सुरेश कुमार सिह चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर मय आरक्षी भरत राजभर, आरक्षी राबिन यादव व आरक्षी शिवप्रताप चौहान के साथ आ गये हम सभी पुलिस वाले आपस में अपराध एवं अपराधियो के बारे में बातचीत कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने बताय़ा कि अचला देवी घाट पर मंदिर के बगल में कुछ लोग बैठकर चोरी की योजना बना रहे है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा  जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर  हम पुलिस वाले अचला घाट पहुचे जहाँ मंदिर के बगल में बैठे कुछ लोगो की तरफ इशारा कर मुखबिर खास ने बताया कि यह वही व्यक्ति है जो चोरी की योजना बना रहे है तथा हट बढ गया। दोनो व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे है मौके पर ही समय करीब 23.30 बजे पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से बारी- बारी नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो पहले व्यक्ति ने अपना  सूफियान उर्फ व्यापारी पुत्र सलाऊददीन नि0 शेख मोहामिद थाना कोतवाली जौनपुर बताया जामा तलाशी ली गई तो उसके पहने पैंट की कमर में खोसा हुआ एक सब्बल लोहे का हुलिया लंबाई एक वालिस्त 07 अगूल जिसका एक सिरा नुकीला है दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पकंज कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर बता रहा है जामा तलाशी लेने पर पहने पैट की कमर मे एक सब्बल हुलिया लोहे का लंबाई करीब 02 वालिस्त जिसका एक सिरा चपटा है बरामद हुआ पकडे गये दोनो व्यक्तियों से सब्बल रखने का कारण पूछा  जा रहा है तो दोनो बता रहे है कि साहब हम लोग चोरी करते है। दोनो व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बता रहे है कि इससे पहले हम दोनो ने मिलकर सिपाह में उषा सिह के गोदाम के सामने खडे ट्रक के पीछे से रास्सी व तिरपाल काट कर 49 पेटी बीयर चुरा लिया था इसके अतिरिक्त सिपाह से ही एक कार में सें बैग में रखा लैपटाप चुरा लिए थे लैपटाप तथा बीयर हम लोगो ने  आते जाते राह चलते लोगो को बेच दिया था। जिनको हम लोग पहचानते नही है चुराये हुए बीयर में से दो पेटी बीयर पास ही नदी के किनारें झाडी में छुपा कर रखे है। चल कर बरामद कर सकते है इस संबध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 629/19 धारा 379 भादवि तथा लैपटाप चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 634/19 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है जिनका विवेचक मै स्वय हूँ । अतः मु0अ0सं0 639/19 धारा 379 भादवि0 व 634/19 धारा 379 भादवि0 में अभि0गण सूफियान उर्फ व्यापारी पुत्र सलाऊददीन नि0 शेख मोहामिद थाना कोतवाली जनपद- जौनपुर व पंकज कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद- जौनपुर का नाम  प्रकाश में लाया जा रहा है अभि0गणो के साथ लेकर उनकी निशानदेही पर नदी के किनारे थोडी दूरी पर मौजूद झाडी में से 02 पेटी बीयर की बरामद किया गया जिसे खोल कर देखा गया तो प्रत्येक पेटी में किंग फिसर सुपर सलेक्ट स्ट्राग बीयर 500 ML केन रक्खा है । अभियुक्तगणो का यह कार्य 401 भादवि व धारा 379 भादवि का दण्डनीय अपराध है अतः अभि0गणो को उनके जुर्म से अवगत  कराते हुए बाकायदा हिरासत पुलिस में लिया  गया ।उक्त के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 084/20 धारा 401 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=619976602125452&id=406855373437577&sfnsn=mo&extid=HXe08yhYbwDspEPX
 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-  
1. सूफियान उर्फ व्यापारी पुत्र सलाऊददीन नि0 शेख मोहामिद थाना कोतवाली जनपद- जौनपुर ।
2. पंकज कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद- जौनपुर।
आपराधिक इतिहास
1. सूफियान उर्फ व्यापारी पुत्र सलाऊददीन नि0 शेख मोहामिद थाना कोतवाली जनपद- जौनपुर
1.मु0अ0सं0 477/18 धारा 308/504/506/427 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 2767/17 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 14/12 धारा 110(G) सीआरपीसी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 728/16 धारा 380/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0 1304/13 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 084/20 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 
पंकज कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद- जौनपुर
1.    मु0अ0सं0 084/20 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1.   02 पेटी बीयर,02 अदद सब्बल
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.पवन कुमार उपाध्याय, प्र0नि0 कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
4.कां0 महेन्द्र यादव, 0कां0 रोबिन यादव, कां0 शिवप्रताप चौहान, .कां0 भरत राजभर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।