शाहीनबाग में विरोध के बाद देवबंद में सीएए के पक्ष में महिलाओं का धरना, लिखा- समर्थन में हैं 'भारत की मुस्लिम बेटियां'
उत्तर प्रदेश के देवबंद में जहां दस दिनों से मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनपीआर को लेकर धरने पर बैठीं हैं। वहीं मेरठ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में संगठन की महिलाओं ने सीएए के समर्थन में सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना दिया।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज ने कहा कि देश की बेटियां राष्ट्र हित में जो भी कानून बनेगा, उसका समर्थन करती हैं। उन्होंने बताया कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है, ये कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित होकर जो अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शरणार्थी शरण लेने के लिए भारत में 31 दिसंबर 2014 से पहले आ चुके हैं। ये कानून उन पीड़ितों को नागरिकता देने के लिए है।
सीएए का समर्थन करते हुए इस आशय का ज्ञापन भी प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान गुलिस्ता, नाजरीन, अमरीन, नसरीन, फातिमा, सिमरन, शबनम, परवीन, नाजिया, समीना, शाहिस्ता, आयशा आदि मौजूद रहीं।