20 अप्रैल यानी आज सुबह से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन उनमें कोई सार्वजनिक काम नहीं होगा और आम जनता को सरकारी दफ्तरों में आने की मंजूरी भी नहीं दी गयी है।

    लखनऊ। यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्य नाथ ने टीम इलेवन के साथ महामंथन करने के बाद 20 अप्रैल की सुबह से लॉक डाउन को आंशिक तौर पर हटाने पर फैसला लिया है। सोमवार यानी 20 अप्रैल की सुबह से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन उनमें कोई सार्वजनिक काम नहीं होगा और आम जनता को सरकारी दफ्तरों में आने की मंजूरी भी नहीं दी गयी है।


    लेकिन सभी ऑन लाइन काम शुरू हो जायेंगे। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज पूरी तरह बंद रहेंगी लेकिन ऑन लाइन क्लासेस जारी रहेंगी। आईए देखते हैं यूपी में 20 अप्रैल की सुबह से क्या-क्या खुल रहा और क्या बंद रहेगा-


20 अप्रैल से खुलने वाले प्रतिष्ठान


1- 11 तरह की औघोगिक इकाईया खुलेंगी। इनमें स्टील, रिफाइनरी, सीमेंट, रसायन, उर्वरक, वस्त्र रेडीमेड गारमेंट को छोडकर , फाउंड्री, पेपर, टायर, कॉमन इफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट और चीनी मिलें


2- सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन अधिकतम सीमा 33 फीसदी की होगी। यानि हर विभाग अपने विभाग मे नियुक्त सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम पर बुलायेगा।


3- सरकारी विभागों में रोस्टर के हिसाब के कर्मचारी ड्यूटी पर आयेंगे।


4- विभागों में आम लोगों का आना जाना नहीं होगा। सिर्फ आनलाईन ही काम किया जायेगा।


5- मिट्टी बालू के खनन का काम शुरु होगा औऱ उसके लिये परिवहन को भी मंजूरी मिल गई है।


6- आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति जारी रहेगी उससे जुडे प्रतिष्ठान पहले की तरह ही खुले रहेगे।


7- दवाओं की रिटेल और होलसेल आपूर्ति जारी रहेगी। ढुलाई के वाहन चलते रहेंगे।


8- हास्पिटल खुले रहेंगे


लेकिन ये नहीं खुलेंगे


1- निजी संस्थान नहीं खुलेंगे। लॉकडाउन में पहले की ही तरह बंद रहेंगे उन्हें काम-काज की इजाजत नहीं मिली है।


2- स्कूल, कालेज और विश्वविघालय बंद रहेंगे। आनलाइन क्लास चालू रहेंगे।


3- रोडवेज को बंद रखा गया है एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन की परमीशन नहीं है।
✍🏻