आइसोलेशन वार्ड में युवक की मौत, कोरोना संदिग्ध होने पर हुआ था भर्ती, रिपोर्ट का इंतजार


  सीतापुर, 10 अप्रैल (एएनएस)। यूपी के सीतापुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की गुरुवार देर रात मौत हो गई। पिसावा इलाके का 20 वर्षीय युवक 21 मार्च को दिल्ली से मजदूरी करके लौटा था।  पांच दिनों से बीमार ग्रामीण की सीएचसी पिसावा में हालत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई ।


 जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल का कहना है कि संक्रमण की संभावनाओं के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। यहां उसकी मौत हो गई। मृत्यु से पहले नमूने लिए गए थे। लखनऊ भेजी गई टेस्टिंग की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। 


उधर, सीओ मिश्रिख अभय प्रताप मल्ल का कहना है कि युवक को बुखार, खांसी होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावा पहुंचाया गया था। यहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया कि युवक को दिल्ली से लौटने के बाद गांव में मौजूद आश्रयस्थल में भी चार दिन रोका भी गया है।