आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के प्रचार-प्रसार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एएनआई के रिपोर्टर ने मुख्यमंत्री को दिया था सुझाव, जारी हुआ शासनादेश

 


कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की थी।इस मोबाइल ऐप की खासियत यह है कि इसमें अपना सारा डाटा फीड करने के बाद कोरोना के संबंध में आवश्यक जानकारी मिलती है साथ ही अगर कोई कोरोना पॉजिटिव आपके अगल बगल में होता है तो मोबाइल आपको अलर्ट करता है।


मुख्यमंत्री ने कल उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गोरखपुर से एएनआई के रिपोर्टर पवन शाह ने मुख्यमंत्री को एक सुझाव देते हुए कहा था की आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया जाए ताकि इसका प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो सके।


    इस सुझाव को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आज एक शासनादेश जारी कराया।आदेश के मुताबिक आरोग्य  सेतु एप्लीकेशन को सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों,शिक्षकों, छात्रों के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोरोना के रोकथाम में यह एप्लीकेशन एक मील का पत्थर साबित हो।