अब सख्ती के साथ लॉकडाउन, गोंडा-बस्ती सीमा सील

 



गोंडा। कोरोना वायरस से बचाव की लड़ाई तेज हो गई है। पुलिस कोरोना को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। इसलिए मंगलवार से ही लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। गोंडा-बस्ती की सीमा को सील कर दिया गया है। जिससे जनपद से बस्ती और बस्ती से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर की सीमा पर सख्ती बढ़ाते हुए निगहबानी तेज कर दी है।
बता दें कि कोराना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में 23 मार्च को एक साथ लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। मगर कई जगहों पर लोग घरों से बेवजह निकलते पाए गए। इसके लिए पुलिस को लोगों को समझाना भी पड़ा कि उनका घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। कई जगहों पर तो पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी। हालांकि जरूरी काम से निकलने वालों को कुछ रियायतें दी गई थीं, लेकिन लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे थे। इससे कोराना फैलने की संभावना बढ़ रही थी।
पड़ोस के जनपद बस्ती में कोराना मरीज पाए जाने के बाद बस्ती सीमा पर सख्ती की जा रही थी। मगर कहीं न कहीं लोग आने-जाने का प्रयास भी करते पाए गए। सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री के 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश के बाद यहां कटरा शिवदयालगंज कस्बे से जुड़ी बस्ती जनपद की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। किसी को भी बस्ती की ओर जाने और उधर से जनपद की सीमा आने नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर की सीमा पर पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन का हर हाल में पालन कराया जा रहा है।


   मगर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन मेें और सख्ती कर दी गई है। बस्ती जनपद में कोराना मरीज मिलने के बाद यहां पहले से ही सख्ती की जा रही थी। मगर आज से गोंडा-बस्ती सीमा को सील कर दिया गया है। गोंडा से बस्ती और बस्ती से गोंडा की ओर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर की सीमा पर निगबानपी तेज कर दी गई है।