राजधानी के किसी इलाके में अगर कोई संक्रमित मरीज मिलता है तो इसकी जानकारी फौरन संबंधित थाना प्रभारी को देनी होगी। राजधानी के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस बाबत निर्देश दिए हैं। रविवार को उन्होंने हॉट स्पॉट बिरहाना के निरीक्षण के दौरान मौजूद उच्चाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की बात कही।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिरहाना इलाके में लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अब तक कुल 140 लोगों के सैंपल िलिए गए हैं। नोडल अफसर के निर्देश पर इलाके में रह रहे लोगों के ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। नगर निगम की टीम ने इलाके को सैनिटाइज किया है। सोमवार को राजधानी के अलग अलग इलाकों में लोग गाडि़यों से घुमते देखे गए। लोहिया पथ, सदर, आशियाना, इंदिरानगर व गोमतीनगर इलाके में काफी लोग घरों से बाहर निकले।कैसरबाग चौराहे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। एसीपी कैसरबाग आइपी सिंह ने वाहनों की चेकिंग की और बेवजह निकलने वाले लोगों को वापस लौटाया।
पुराने लखनऊ में एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी मातहतों के साथ रूट मार्च करते दिखे। नक्खास इलाके की रहने वाली नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कुछ इलाकों में देर शाम को लोगों के घरों से बाहर निकलने की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने छानबीन की। इसके बाद लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई।