अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए: ICMR

 


   ICMR के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट हर क्षेत्र में इस्तेमाल का फायदा नहीं. इसे हॉटस्पॉट में इस्तेमाल से ही फायदा होगा. देश में अबतक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. इसमें से 30, 043 टेस्ट बुधवार को किए गए. इसमें से 26,331 टेस्ट ICMR लैब और 3,712 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए.उन्होंने कहा कि हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है.।