अपात्रो के राशन कार्ड बनाए जाने पर लेखपाल निलम्बित

जौनपुर  । ग्राम पंचायत सैदानी ,विकास खंड सुजानगंज में अपात्रो के राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर द्वारा नायब तहसीलदार एवं पूर्ति निरीक्षक से प्रकरण की जांच कराई गई।


     जांच में पाया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार सरोज द्वारा दी आख्या के आधार पर श्रीमती रेखा ,संगीता ,विद्या ,सुषमा, गीता, संगीता, राधा के नाम राशन कार्ड निर्गत किए गए, जबकि रेखा पत्नी लालजी जी स्वयं ग्राम प्रधान है तथा उनके पास टैक्टर भी है।


    संगीता पत्नी वकील यादव के पास बोलेरो, विद्या पत्नी महेंद्र यादव के नाम ट्रेक्टर, सुषमा पत्नी राकेश के पास ट्रैक्टर व बोलेरो ,संगीता पत्नी वीरेंद्र प्रताप के घर पर मौके पर ट्रैक्टर पाया गया, गीता पत्नी घनश्याम प्रजापति के पास बोलेरो ,राधा पत्नी सोनू के परिवार में ट्रैक्टर है जो उनके पिता के नाम है पर तथा पिता पुत्र साथ रहते हैं। उक्त राशन कार्ड वर्तमान में चल रहे हैं जो लेखपाल के सत्यापन के पश्चात निर्गत किए गए हैं ।


   अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी राशन कार्ड तत्काल निरस्त करने तथा लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।