बार्डर : नेपाली सीमा में पुलिस चौकी पर चीन भाषा का प्रयोग,चर्चा का विषय


*आई एन न्यूज सोनौली:* भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अपने कल्चर, अपनी भाषा को फैलाने और नेपाल में अपनी पैठ जमाने की जुगत में चीन लगा है। भारत के सीमा विवाद के बीच चीन, भारत के पड़ोस में बचे नेपाल में अपने पांव जमाने लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि भारत में चीन अपना एजेंडा चला रहा हैं। नेपाल बॉर्डर पर चाइनीज भाषा में लिखा हुआ नेपाल पुलिस चौकी बनाया गया है। जिससे बॉर्डर क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय दहशत का माहौल है ।
सूत्रों के मुताबिक़ चीन ने भारत-नेपाल सीमा के नोमेंस लैंड पर चाईनीज भाषा में लिखा हुआ कैंप है। कहां जा रहा है कि चीन अपने द्वारा भारत के बारे में जानकरी इकठ्ठी करने के लिए कर रहा है।
भारत एवं नेपाल के दोस्ताना संबंध के बीच चीन नेपाल में लगातार अपनी पैठ बना रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त टेंट पर चायनीज भासा में कुछ लिखा गया है ।