सुलतानपुर। भाजपा लाॅकडाउन के दूसरे फेज में लगातार चौथे दिन भी कोई भी निराश्रित ,गरीब भूखा न रह जाए इसकी चिंता कर रही है। भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ता और पदाधिकारी गरीबों के घरों व गांवो में जाकर नमों राशन किट , लंच पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर आदि पहुँचा रहे हैं। वही सांसद मेनका संजय गांधी के संयोजन में प्रतिनिधि रणजीत कुमार बूथ स्तर पर जाकर जरूरतमंदो तक राशन किट पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
भाजपा जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पार्टी ने लाॅकडाउन 2.0 में भी लगातार चौथे दिन कोई निराश्रित व गरीब भूखा न रहे इसकी चिंता करते हुए जरूरतमंदो व *गरीबों तक 366 पैकेट राशन किट, 9500 मास्क, 1100 शीशी सैनेटाइजर , 60 भोजन पैकेट व 1400 डिटाल साबुन* उपलब्ध कराया।
रघुवंशी ने जानकारी दी कि कोरोना लाॅकडाउन के दूसरे फेज के चौथे दिन सांसद मेनका संजय गांधी के संयोजन में *प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने अखण्डनगर के राहुल नगर मण्डल के 10 गांवो के तीस बूथों पर 60 गरीब परिवारों 60 पैकेट नमों राशन किट* दिया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की उपस्थित में जिला मंत्री राजेश सिंह मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ,अंकित मिश्रा,चन्द्र प्रताप सिंह ,चन्द्रमणि पांडे आदि ने बस्ती पहाड़पुर , संसारपुर , पसियापारा , लोकनाथपुर , बालचन्दपट्टी सहित सहित 15 गांवो के 30 बूथों पर 60 नमों राशन किट जरूरतमंदो को दी। नमों राशन किट मे 10 दिन का राशन क्रमशः आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, सरसो तेल, मसाला, नमक एवं माचिस उपलब्ध है।
वही *लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के संयोजन में चिन्तामणि दूबे , प्रदीप दूबे आदि ने लंभुआ क्षेत्र में जरूरतमंदो को 47 नमों राशन किट व 100 गमछा* उपलब्ध कराया। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व *जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे ने जमुना प्रसाद , बीडीसी गया प्रसाद तिवारी, विजयसेन यादव, पूर्व प्रधान जगदीश यादव व पवन गुप्ता के साथ* गरीबों की मदद करने की मुहिम जारी रखी।श्याम बहादुर पांडे आज दूबेपुर ब्लाक के रामनगर दलित एवं निषाद बस्ती, कुशहा , ईशापुर , लाला का पुरवा मे वनवासी समाज के 20 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करायी। भाजपा नेता *राम दुलार पाठक ने धनपतगंज क्षेत्र में 60 भोजन पैकेट व 30 नमों राशन किट* गरीब परिवारों को दी।
रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के संयोजन में उनकी बेटी पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने लाॅकडाउन सेकेंड फेज के चौथे दिन भी मास्क , सैनेटाइजर व डिटाल साबुन जरूरतमंदो तक पहुँचाने की मुहिम जारी रखी।* *पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने आज नगर , अलीगंज, कुड़वार, कटावां , दूबेपुर, इस्लामगंज आदि क्षेत्रों में *पार्टी कार्यकर्ताओं , *जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व प्रधानों व संभ्रांत लोगों को 7500 मास्क,1000 शीशी सैनेटाइजर व 1100 डिटाल साबुन* जरूरतमंदो तक पहुँचाने के लिए दिया।
वही कल देर शाम लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, आदर्श पांडे को पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने 1000 मास्क, 100 शीशी सैनेटाइजर व 300 साबुन जरूरतमंदो तक पहुँचाने के लिए दिया।भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन के संयोजन में पलक सिंह ने पयागीपुर व सौरमऊ में 1000 मास्क व सैनेटाइजर बांटा।