भारत और 13 पड़ोसी देशों की तरफ बढ़ रहे 'अर्नब' और 'आग' जैसे चक्रवाती तूफान, बड़ी मुसीबत का अलर्ट


कोरोना वायरस महामारी के बीच ही देश और दुनिया के 13 देशों पर मौसम की बड़ी आफत आने वाली है। भारत समेत दुनिया के 13 देशों की तरफ तूफान अपनी तेज गति से बढ़ रहे हैं। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से इन सभी तूफानों के नाम जारी किए गए हैं। ये चक्रवती तूफान हिंद महासागर के उत्‍तर से आ रहे हैं जिसमें बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर दोनों हिस्‍से शामिल हैं। जो नाम जारी किए गए हैं वे भी कम दिलचस्‍प नहीं हैं और इसमें अरनब से लेकर आग और व्‍योम जैसे नामों को जगह दी गई है।


*बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान पर भी आफत*


दुनियाभर मे इस समय छह रीजनल स्‍पेशलाइज्‍ड मेटयोरोलॉजिकल सेंटर्स (आरएसएमसी) और पांच रीजनल ट्रॉपिकल साइक्‍लोन वॉर्निंग सेंटर (टीसीडब्‍लूसी) हैं। इन सेंटर्स से ही लोगों को आगाह किया जाता है और चक्रवाती तूफानों के नाम जारी किए जाते हैं। आईएमडी, छह आरएसएमसी का हिस्‍सा है और उसकी तरफ से 13 सदस्‍य देशों के लिए एडवाइजारी जारी की गई है।