COVID 19: LNJP हॉस्पिटल की डायटिशियन कोरोना पॉजिटिव, बंद किया गया मैस


नई दिल्‍ली. कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक यह सामान्य लोगों में फैल रहा था और ये अब डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसा ही एक मामला अब एलएनजेपी अस्पताल में भी सामने अया है. यहां पर कार्यरत एक डायटिशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. डायटिशियन हॉस्पिटल के मैसे से जुड़ी हुई थी. जिसके चलते अब मैस को भी बंद कर दिया गया है. डायटिशियन के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और उनको क्वारेंटाइन किया जा रहा है।


*दिल्ली में बढ़ते जा रहे मामले*


दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए और इस वायरस के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है, लिहाजा अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. अब राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है, इसमें 1518 मामले सक्रिय हैं. 808 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुल आंकड़ों में 50 मौतों की संख्या भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।