देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अब तक यूपी में हालात कंट्रोल में है. 31 ज़िले कोरोना से अछूते हैं

  देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अब तक यूपी में हालात कंट्रोल में है. 31 ज़िले कोरोना से अछूते हैं. सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कोरोना की टॉप लिस्ट से बाहर है. जबकि योगी सरकार को हज़ारों मज़दूरों को बसों से अपने अपने गाँव तक भेजना पड़ा था.*


 


*जब से आगरा मॉडल की चर्चा शुरू हुई.. वहॉं केस लगातार बढ़ने लगे हैं. 5 दिनों में 92 से बढ़ कर 167 मरीज़ हो गए हैं. यूपी में आगरा टॉप पर है. मुख्य मंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने आगरा मॉडल की तारीफ़ की थी.*