दिल्ली हिंसा मामले में जामिया एलुमनाई एसोसिएशन का अध्यक्ष UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार


_फरवरी में हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा मामले में जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष की सोमवार को यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार छात्र शिफा-उर-रहमान जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का भी सदस्य है। उसे स्पेशल सेल ने रविवार को हिंसा में हाथ होने के लिए गिरफ्तार किया था, आज उस पर यूएपीए एक्ट लगा है।_
_एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनके पास रहमान के खिलाफ तकनीकी सूबत हैं जो ये साबित करते हैं कि वह भीड़ को उकसाने का काम कर रहा था। रहमान हिंसा प्रभावित इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है।_
_पुलिस ने बताया कि उन्होंने रहमान के मैसेजेस, व्हाट्सएप आदि सब जांचे हैं जिसमें साफ है कि वह हिंसा में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।_
_अब तक हिंसा मामले में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले जामिया के ही मीरान हैदर और सफूरा जरगर को भी पुलिस दंगा भड़काने के लिए गिरफ्तार कर चुकी है। एक एफआईआर के मुताबित दिल्ली हिंसा एक सांप्रदायिक हिंसा थी जो पहले से बुना गया षड्यंत्र थी और इसे पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद और दो अन्य छात्रों ने रचा था।_
_बता दें कि दिल्ली हिंसा 24, 25 फरवरी को हुई थी और इसमें 53 लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे।_