हाईकोर्ट अब 4 मई को करेगी अजान पर सुनवाई


       प्रयागराज। अजान को लेकर सांसद अफजाल अंसारी द्वारा दाखिल याचिका पर अब हाईकोर्ट चार मई को सुनवाई करेंगी। 
    गुरूवार को मुख्य न्यासयमूर्ति गोविंद माथुर और न्याटयमूर्ति अजीत कुमार के खंडपीठ में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ताक ने ई-मेल द्वारा कोर्ट से मांग किया कि हमें याचिका के कागजात दिया जाये जिससे कि मैं फाइल का अध्यिन कर गाजीपुर जिला प्रशासन से जबाब मांग सकूं। 
    इसपर कोर्ट ने चार मई का सुनवाई के लिए समय निर्धारित किया है।