जफराबाद पुलिस द्वारा 100 शीशी अवैध देशी अपमिश्रित शराब बरामद

 


जौनपुर द्वारा वर्तमान समय मे कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण बचाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण भारतवर्ष मे लाकडाउन के दौरान अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 20/4/2020 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मय पुलिस टीम व निरीक्षक आबकारी सदर प्रथम जौनपुर श्याम कुमार गुप्त मय टीम के मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम खोजनपुर (गोण्डाखास) थाना जफराबाद जौनपुर मे अवैध शराब निर्माण व बिक्री के सम्बन्ध मे छापामारी की गयी तो सरपत की आड़ से दो बोरे मे कुल 100 शीशी 250 एम0एल0 अवैध देशी अपमिश्रित शराब बरामद हुयी अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये है ।इनके द्वारा लाकडाउन के नियमो का उलंघ्घन करके  पुरानी शराब की शीशीयों पर कूटरचित रैपर व ढक्कन लगाकर शराब अपमिश्रित कर बेचा जा रहा था बरामद सामाग्री के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 54/2020 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व धारा भादवि पंजीकृत कर  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।