जौनपुर:जमातियों के संपर्क में आए चार लोग भेजे गए क्वॉरेंटाइन सेंटर

 


जौनपुर/महराजगंज। स्थानीय कस्बे में स्थित जामा मस्जिद के पास धर्म का प्रचार करने आए जमातियों के संपर्क में आने की आशंका में चार लोगों को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच एवं क्वॉरेंटाइन हेतु एम्बुलेंस से क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केवटली बाजार स्थित मस्जिद की व्यवस्था संचालन से जुड़े केवटली निवासी अब्दुल हक अंसारी,ताज मोहम्मद,रमजान अली और सवंसा निवासी मोहम्मद शमी को जमाती के सम्पर्क में आने की आशंका में सीएमओ व डीएम के आदेश पर गुरुवार दोपहर एसओ अंगद तिवारी मय फोर्स एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ स्वतंत्र कुमार स्वास्थ संयुक्त टीम के साथ पहुँचकर चारों को एम्बुलेंस से क्वॉरेंटाइन व जांच हेतु क्वारन्टीन सेंटर ले गई।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज डॉ स्वतंत्र कुमार गौतम का कहना है यहां आने वाले जमातियों के संपर्क में आने के कारण इन चार लोगों को जांच एवं क्वॉरेंटाइन हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।इन्हें सिरकोनी स्थित सेंटर पर कारंटाइंन में रखा जाएगा।इस मौके पर एस एस आई सुधीर मिश्रा चौकी इंचार्ज सदानन्द इंद्रजीत यादव एवं डॉ ओमकार डॉ रमेश चन्द्र अभिषेक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।