जौनपुर में लाकडाउन का पालन ना करने वाले घुमंतू लोगों पर प्रशासन ने चलाया हंटर भेजा 24 घंटे के लिए कोरन्टाईन सेंटर

 


जौनपुर शहर में आज मुख्य विकास अधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन का एक अमला सड़क पर बिना किसी कारण के टहलने वाले घुमन्तू लोगों पर कार्रवाई किया इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बिना मांस्क और बिना किसी उचित कारण के चलने वाले 58 लोगों को पर कार्रवाई की गई है धारा 188 के तहत लाकडाउन करना पालन करने पर इन पर हुई है कार्रवाई दर्जनों गाड़ियों को भी किया गया है सीज और आधा दर्जन गाड़ियों का चालान काटा गया है प्रशासनिक अमले में मुख्य विकास अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर ,सहित थाना कोतवाली कि पुलिस मौजूद रही।