वाराणसी पुलिस : आपकी अपनी पुलिस
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी फ़ोन + 91-542-2502655/2502644, फैक्स-91-542-2501450, ईमेल-sspvns-up@nic.in, Facebook-policevaranasi
संख्या: पीआरओ 98/ 2020 दिनांक: अप्रैल, 21/2020
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकथाम जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत जन सामान्य के जीवन में आयी परेशानियों को देखते हुए थाना जैतपुरा क्षेत्रान्तर्गत उस्मानपुरा मुहल्ले की रहने वाली दो बच्चियाँ इकरानुर पुत्री अब्दुल सलाम उम्र-6 वर्ष, कक्षा L.K.G की छात्रा, व तलबीयानुर पुत्री अब्दुल सलाम उम्र-11 वर्ष कक्षा 6 की छात्रा, अपना बचत बैंक (गुल्लक) को तोड़कर बचत के कुल रु0-2500/- जरुरतमंद व्यक्तियों/परिवारों की सहायता हेतु प्र0नि0 निरीक्षक जैतपुरा को दिये। बच्चियों से पूछने पर बतायी की हम लोग टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों की समस्या को देखकर यह रकम थाने पर दान किये है, जिससे जरूरतमन्द लोगों की सहायता हो सकेगी । प्र0नि0 जैतपुरा द्वारा उक्त रूपये से राशन सामग्री खरीदकर जरूरतमन्द व्यक्तियों/परिवारों में वितरण किया गया तथा दोनों बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको धन्यवाद दिया गया । पुलिस परिवार तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा बच्चियों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
कॅरोना से लड़ने के लिए छोटी बच्चियों ने अपनई गुल्लक तोड़कर दिए 2500रुपये