प्रतापगढ़*
कोरोना को हराना है: प्रतापगढ़ में तीन और जमाती कोरोना पॉजिटिव।
जेठवारा इलाके के सबलगढ़ डेरवा मस्जिद में रुके थे जमाती।
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज।
जिले में कुल छह कोरोना पॉजिटव।
सभी कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात में थे शामिल।
जिला प्रशासन का सर्च जारी।
सर्विलांस और खुफिया पुलिस की ली जा रही मदद।
डी एम डॉ रूपेश कुमार ने की मरीजों की पुष्टि।
डी एम ने की अपील--
"तबलीगी जमात और गैर प्रान्त से आये लोग खुद ही करा लें जांच।"
"कोरोना मामले छुपाने पर संबंधित के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही ।"
जांच होने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से ठीक होता है कोरोना संक्रमित मरीज।
सी एम ओ डॉ ए के श्रीवास्तव ने लोगों से की अपील--
"गर्म पानी का करें प्रयोग।"
"साबुन से धुलतें रहें हाथ।"
"घर मे रहें , सुरक्षित रहें। "