कोरोना वायरस के 117 नये मामलों के बाद इंदौर में मरीजों की संख्या बढ़कर 544 हुई


इंदौर,15 अप्रैल (एएनएस)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गयी। हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है जिससे चिकित्सक समुदाय की चिंताएं बरकरार हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 544 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।


आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि बुधवार सुबह तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 6.8 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। सीएमएचओ ने कहा, इंदौर में कोविड-19 के जो नये मरीज मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इस महामारी के पुराने मरीजों के सगे-संबंधी या परिचित हैं। मरीजों के संपर्क में आये ऐसे सभी लोगों को सावधानी के तौर पर पहले ही अलग किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक शहर में इस महामारी के 37 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।