कोटेदार के खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश


    जौनपुर। जिलाधिकारी के सरकारी सीयूजी नंबर के व्हाट्सएप पर बुधवार को इस फ़ोन नंबर से 7700016748 मैसेज आया कि थाना चंदवक के अंतर्गत भैंसा ग्राम में कोटेदार मीरा देवी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि कोटेदार वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
 अगर किसी व्यक्ति के घर में 5 सदस्य हैं तो सिर्फ 4 सदस्य के लिए ही राशन दे रहे हैं और कोटेदार के अनुसार यह शासनादेश है, बोलकर जरूरतमंदों को मना कर रहे हैं यह मैसेज मिलने के बाद जिलाधिकारी डीके सिंह ने तुरंत एसडीएम केराकत को इस मामले की जांच करने के लिए भेजा। डेढ़ घंटे बाद ही एसडीम केराकत भैंसा गांव में पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पाया कि कोटेदार की मशीन का सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल हो जाने के कारण वितरण शुरू ही नहीं हो सका है। मशीन 3:00 बजे बनकर आई है, लेकिन सर्वर की प्रॉब्लम की वजह से अभी वितरण नहीं हो पाया है, स्टॉक सही पाया गया, अभी वितरण शुरू नहीं हुआ है। इस कारण यूनिट पर कम राशन देने की बात सही नहीं है।
   मामला झूठा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ थाना केराकत कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।
   प्राथमिक तफ्तीश में प्रकाश में आया है कि मैसेज भेजने वाला युवक मुंबई में है, जोकि गांव का ही रहने वाला है। मुंबई में रहकर वह मैसेज भेज रहा था।