मीरजापुर जनपद के दो थाना हलिया व लालगंज क्षेत्रो के अलग-अलग घटनाओ मे एक वृद्ध व एक बालक की कुंए मे गिरने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह समय करीब नौ बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्द्रगढ़ मुडेल निवासी बारह वर्षीय बालक नागेन्द्र पुत्र कुरकुट उर्फ कौशल की कुएं से पानी निकालने के दौरान कुएं में गिर जाने से मृत्यु हो गयी है जिसकी, सूचना पर पीआरवी तथा चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज व सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकालकर, कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई इसी प्रकार एक और घटना लालगंज थाना क्षेत्र में देर रात घटी जहां एक वृद्ध.की कुंए मे गिरने से मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार/बुधवार की रात में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवरी उत्तर निवासी अस्सी वर्षीय सत्तीनी पुत्र लुध्धुर उम्र की रात्रि मे लघुशंका(टॉयलेट) करने जाते समय घर के पास ही कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई इसकी पुलिस को सूचना मिलने पर आज सुबह समय करीब-दस बजे चौकी प्रभारी लहंगपुर व सहयोगियो द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई
सेनेटाइजेशन के छिड़काव मे बाधा उत्पन्न करते वाले लोगों मे दो नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
*मीरजापुर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के छिड़काव मे बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध दो नामजद कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना विन्ध्याचल के कंतित शरीफ में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कटरा थाना क्षेत्र के सबरी फाटक निवासी नगर पालिका के सफाई नायक रमेश पुत्र मिश्री स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका परिषद ) व उनकी टीम द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा था कि आरोप है कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित निवासी, इरफान पुत्र हजरत व शानू पुत्र अज्ञात सहित काफी अज्ञात लोगों द्वारा गैर कानूनी ढंग से एकत्रित होकर सेनेटाइजेशन कर रही टीम को गाली देकर कार्य सरकार में बाधा डाला गया और बिना मास्क लगाये धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघन किया गया इस संबंध में सफाई नायक रमेश की तहरीर पर थाना विन्ध्याचल मे मु0अ0स0-53/2020 धारा 143,353,504,188,269,270 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई