क्या कहते है आपके सितारे आइये जानते है आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
*🚩#पंचॉग 30 अप्रैल 2020🚩*
*सप्तमी, शुक्ल पक्ष*
*वैशाख*


*तिथि ---------सप्तमी 14:38:41 तक*
*पक्ष ---------------------------शुक्ल*
*नक्षत्र -----------पुष्य 25:51:43*
*योग --------------शूल 20:07:36*
*करण -------वाणिज 14:38:41*
*करण ------विष्टि भद्र 26:07:27*
*वार -------------------------गुरूवार*
*माह --------------------------वैशाख*
*चन्द्र राशि   ---------------------कर्क*
*सूर्य राशि ------------------------मेष*
*रितु ----------------------------वसंत*
*सायन --------------------------ग्रीष्म*
*आयन ---------------------उत्तरायण*
*संवत्सर -----------------------शार्वरी*
*संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी*
*विक्रम संवत ----------------2077*
*विक्रम संवत (कर्तक) ----2076*
*शाका संवत ----------------1942*


*देवरिया*
*सूर्योदय -----------------05:18:52*
*सूर्यास्त -----------------18:27:14*
*दिन काल  --------------13:09:21*
*रात्री काल -------------10:49:49*
*चंद्रोदय -----------------11:17:33*
*चंद्रास्त -----------------25:23:55*


*लग्न  ----मेष 15°59' , 15°59'*


*सूर्य नक्षत्र -------------------भरणी*
*चन्द्र नक्षत्र -------------------पुष्य*
*नक्षत्र पाया ------------------रजत*


*अशुभ काल*


*राहू— 1:41 PM – 3:19 PM*
*यम गण्ड— 5:32 AM – 7:10 AM*
*कुलिक— 8:48 AM – 10:25 AM*


*दुर्मुहूर्त*


*09:53 AM – 10:45 AM*
*03:06 PM – 03:58 PM*


*वर्ज्यम्*


*09:59 AM – 11:34 AMशुभ काल*
*अभिजीत मुहूर्त 11:37 AM – 12:29 PM*


*अमृत काल *
*19:31 – 21:06*


*Brahma Muhurat 03:56 AM – 04:44 AM*


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------दक्षिण*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा  केशर खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*आचार्य रुपाली सक्सेना(वास्तु,हस्तरेखा एव ज्योतिष विशेषज्ञ) 9870692295*
*🚩 #राशिफल 30 अप्रैल 2020 🚩*
*कोरोना से बचाव ही दवा है सफाई व दूरी*


*🐏मेष*
डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं। किसी लंबी कामकाजी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए कार्य हाथ आएंगे। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।


*🐂वृष*
आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समाजसेवा की प्रेरणा मिलेगी। मान-सम्मान मिलेगा। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


*👫मिथुन*
अध्यात्म में रुझान रहेगा। किसी साधु-संत का आशीर्वाद मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। पारिवारिक मतभेद दूर होंगे। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें।


*🦀कर्क*
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारियों की अपेक्षा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।


*🐅सिंह*
व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। लापरवाही न करें। कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों के रुके कार्य पूर्ण होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी कार्य के प्रति चिंता रह सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। दुष्ट व्यक्तियों से सचेत रहें।


*🙎कन्या*
किसी शारीरिक कष्ट से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता रहेगी। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। रोजगार में वृद्धि होगी।


*⚖तुला*
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूर रहें। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से ज्ञान प्राप्ति हो सकती है।


*🦂वृश्चिक*
पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। शत्रु शांत रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें।


*🏹धनु*
किसी कार्य के प्रति अनहोनी की आशंका रहेगी। थकान रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। समाजसेवा करने की इच्छा जागृत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।


*🐊मकर*
घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। सही निर्णय ले पाएंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


*🍯कुंभ*
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अच्छे कार्यों के प्रति रुचि रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। नया कार्य प्रारंभ हो सकता है। व्यस्तता रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।


*🐟मीन*
किसी से भी कोई बहस न करें। जीवनसाथी से तनाव रह सकता है। अप्रत्याशित बड़ा खर्च सामने आ सकता है। दूसरों से अपेक्षा न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विरोध होगा। पहले किए गए कार्य की प्रशंसा होगी।


*🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏*