*प्रशासन का बेहतरीन पहल
*लॉक डाउन के दौरान बैंकों एवं डाकघरों के अपने खातों में जमा धनराशि का नकदी भुगतान खाताधारक अपने घर बैठे प्राप्त करें- कमिश्नर*
*बैंकों एवं डाकघरों में नगदी भुगतान के लिए कतई भीड़ न लगाएं- दीपक अग्रवाल*
*बैंकों एवं डाकघरों में जमा नकदी का भुगतान पाने के लिए लैंडलाइन अथवा मोबाइल नंबर पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ आवश्यक नकदी की जानकारी देना होगा*
*डाकिया खाताधारकों/लाभार्थियों को उनके घरों पर आकर अपेक्षित नगदी भुगतान करेंगे*
*एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए तक धनराशि की निकासी की जा सकती है*
*वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन सुनिश्चित करें*
*खाताधारकों/लाभार्थियों को सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल के लैंडलाइन नंबर 0542- 2504164 व मोबाइल नंबर 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल के लैंडलाइन 0542- 2401810/मोबाइल नंबर 9935823460 तथा अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल के लैंडलाइन 0542- 2509897 व मोबाइल नंबर 7905460454 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक नकदी राशि की जानकारी देना होगा*
*जनपद जौनपुर के लिए अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 05452- 243522 व मोबाइल नंबर 9430800816 तथा जनपद गाजीपुर के लिए अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 0548- 2220385 व मोबाइल नंबर 9415168111 पर सूचना देना होगा*
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लागू लॉक डाउन के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि मुहैया कराया गया है। जिसे प्राप्त करने के लिए लोग बैंकों, डाकघरों एवं एटीएम पर भीड़ लगा रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है। जो वर्तमान समय में कतई उचित नहीं है।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन के कारण आम जनता अथवा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नकदी का भुगतान अब उनके घरों पर ही उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था कराया गया है। इसके लिए लाभार्थियों/खाताधारकों का बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुला हो और उनका आधार संख्या संबंधित बैंक खाता से लिंक होना चाहिए। एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए तक धनराशि की निकासी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों/खाताधारकों को सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल के लैंडलाइन नंबर 0542- 2504164 व मोबाइल नंबर 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल के लैंडलाइन 0542- 2401810/ मोबाइल नंबर 9935823460 तथा अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल के लैंडलाइन 0542- 2509897 व मोबाइल नंबर 7905460454 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक नकदी राशि की जानकारी देना होगा। तत्पश्चात संबंधित क्षेत्र का डाकिया अपेक्षित नकदी धनराशि का भुगतान लेकर उनके घर उसी दिन पहुंच जाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार की व्यवस्था जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर में भी किया गया है। जनपद जौनपुर के लिए अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 05452- 243522 व मोबाइल नंबर 9430800816 तथा जनपद गाजीपुर के लिए अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 0548- 2220385 व मोबाइल नंबर 9415168111 पर सूचना देना होगा।