मध्य प्रदेश की निर्मित अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की निर्मित अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार



* मिर्जापुर शातिर शराब तस्कर 430  शीशी म0प्र0 निर्मित अवैध देशी शराब व मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार* किया गया अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस आज शुक्रवार को उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव व उनके सहयोगी पुलिसकर्मी लॉकडाउन बार्डर ड्युटी जड़कुड़ बार्डर पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तीन बोरी मे मध्य प्रदेश की निर्मित अवैध देशी शराब मोटर साइकिल पर रखकर जडकुड म0प्र0 की ओर से कच्चे रास्ते से मनिगढ़ा देवरी की तरफ से आने वाला है,इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा मनिगढ़ा जडकुड़ बार्डर से थोड़ी दूरी पर जा कर छिपकर आने वाला व्यक्ति का इन्तजार करने लगे की कुछ देर बाद एक व्यक्ति जड़कुड़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर पीछे तीन बोरी में कुछ समान बाधकर आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेराबन्दी कर मो0सा0 चालक को पकड़ लिया गया । पुछताछ में व्यक्ति ने  अपना नाम लक्ष्मण धरिकार पुत्र सरजू धरिकार उम्र-45 वर्ष निवासी ग्राम तीता थाना हलिया  बताया तथा जमा तलाशी ली गयी तो पहने हुए कपड़ो के अलावा अपने मो0सा0 UP 63 Z 7022 पर तीन बोरी जिसमे दो प्लास्टिक व एक जुट की थी को खोलकर चेक किया गया तो 430 अदद मध्य प्रदेश निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया गया, बरामद शीशी जिसपर देशी मदीरा मसाला 180 ML , ASSOCIATED ALCHOLS & BREWERIES L . T . D . REWA Dst . REWA . MP FOR SALE , IN MADHYA PRADESH only REWA लिखा हुआ था। इस संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-71/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी
लक्ष्मण धरिकार पुत्र सरजू धरिकार उम्र 45 वर्ष निवासी-ग्राम तीता थाना हलिया के पास से बरामदगी मे
430 अदद मध्य प्रदेश निर्मित अवैध देशी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) लगभग 77 लीटर    
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* मे-उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव -उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार राम -हे0का0 भागवत राय का0 प्रदीप कुमार त्रिवेदी का योगदान रहा