इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के स्त्री रोग विभाग में कार्यरत एक नर्स कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में यह जानकारी मिली. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. दरसअल, सोमवार सुबह तक वो ऑपरेशन थियेटर में ड्यूटी कर रही थी. अस्पताल के स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीलेश दलाल ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया, "कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी नर्स को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नर्स के सम्पर्क में आये एमवायएच के कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें अलग किया जा रहा है, जिनमें कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वह ड्यूटी के दौरान किन मरीजों के सम्पर्क में आयी थी।
मध्यप्रदेश: इंदौर में सुबह तक ड्यूटी कर रही नर्स मिली पॉजिटिव, मचा हड़कंप