*मीडियाकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद IB ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली में आज से टेस्ट शुरू*
सरकार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में काम करने वाले मीडिया पेशेवरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए स्वास्थ्य और संबंधित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने मीडिया हाउस के प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे अपने फील्ड स्टाफ के साथ-साथ अपने कार्यालय के कर्मचारियों की भी आवश्यक देखभाल करें।