ना भूखा सोने दिया, ना भूखा सोने देगें, हर गरीब तक पहुँचता रहे ख़ाना, राशन: सीएम योगी

ना भूखा सोने दिया, ना भूखा सोने देगें, हर गरीब तक पहुँचता रहे ख़ाना, राशन: सीएम योगी :


   करोना वायरस को हराने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भी चिंता कर रहे हैं. जिसके चलते योगी रोजाना अपनी टीम 11 के साथ बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को समीक्षा के दौरान योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचना चाहिए चाहें उसके पास राशन कार्ड हो या न हो बस देश का नागरिक हो.


 


   उन्होने कहा कि न तो किसी को भूखा सोने दिया है औऱ न ही आगे सोने देंगे. हर गरीब के घर तक राशन पहुंचाएंगे. योगी ने बैठक में कहा कि किसी के पास राशन कार्ड हो या नहीं, आधार कार्ड हो या नहीं, अगर वह शहर या गांव का नागरिक है तो उसे खाद्यान जरूर मिलना चाहिए. इसके अलावा घुमंतू लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था की बात कही गई है. इस लॉकडाउन के बीच कई जगह मिलावट, घटतौली की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिसपर योगी ने साफ निर्देश दिया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए.