⏭ *लखनऊ:-*
*निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश*
2 चरणों में होने वाली कोरोना की जांच को लेकर मूल्य निर्धारित-
*ICMR से अनुमति प्राप्त प्रयोगशालाएं एकल चरण जांच के लिए अधिकतम 2500 रुपए ले सकेंगी*
दो चरणों में स्क्रीनिंग में प्रथम चरण के के लिए ₹1500 व आवश्यकतानुसार द्वितीय चरण की पुष्टि के लिए ₹3000 निर्धारित-
स्क्रीनिंग में पॉजिटिव होने पर पुष्टि के लिए करा सकेंगे द्वितीय चरण की जांच-
निजी लैबोरेट्रीज को जांच रिपोर्ट गुणवत्ता मॉनिटरिंग के लिए कराना होगा उपलब्ध-
ICMR के पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही सीएमओ को भी देनी होगी जांच रिपोर्ट-
।