मसौली बाराबंकी। लॉक डाउन की वजह से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का समय व्यर्थ न हो, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है। शिक्षकों ने वाट्सएप ग्रुप से छात्रों के अभिभावकों को जोड़ लिया है। इसी के माध्यम से पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है।
विदित हो कि कोरोना महामारी के कारण बीते माह से परिषदीय स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी कालेज एव स्कूल बंद है। प्राइवेट एव कान्वेंट स्कूलो में वाट्सप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन ई पढ़ाई पिछले दिनों से चल रही है। प्राइवेट एव कान्वेंट स्कूलो की तर्ज पर यूनिसेफ के माध्यम से तैयार एप के जरिये अब परिषदीय विद्यालयों में भी ई पढ़ाई चालू हो गयी है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अग्रिम आदेश से स्कूल बंद है।ऐसे में इस बार नए छात्रों का प्रवेश बड़ी चुनौती था। इसे देखते हुए इस बार बच्चों का दाखिला ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभिभावक शिक्षकों से मोबाइल पर संपर्क करते हैं और उन्हें बच्चे की सारी जानकारी देते हैं। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रवेश कर लेते हैं। और एप के जरिये ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।
बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करपिया, धरौली, मसौली , नेवला करसंडा प्राथमिक विद्यालय ज्वारीपुर, चन्दना, धरौली, करपिया, गड़रियापुरवा, अमदहा, सतविसावा, कोटवा, नेवला करसंडा, रजाईपुर, बरगदही, नयागांव, सदरुद्दीनपुर, सिकन्दरपुर, बजहा, देवकलिया आदि स्कूलो में वाट्सप ग्रुप के माध्यम से बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की गयी है।