पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा टेस्ट, 941 नए मरीज

 


कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में मरीजों की कुल संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 414 है. राहत की बात है कि अब तक 1489 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है. इस बीच आज लॉकडाउन 2.0 का दूसरा दिन है।