प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का बयान
यूपी में 1412 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है
यूपी में कोरोना के 165 लोग ठीक हो गए है
यूपी में 1226 कोरोना के एक्टिव केश है
यूपी के 53 जिलो में कोरोना फैला हुआ है
10 जिले संक्रमण के बाद ठीक हो गए है
पूल टेस्टिंग का काम लगातार चल रहा है मेरठ और इटावा में भी पूल किस दिन की शुरुआत हो गई है 200 पूल टेस्ट मेरठ लखनऊ और इटावा में भी किए गए झांसी में भी जल्दी से शुरुआत की जाएगी
तीन राउंड अभी तक मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है कुल संख्या 2500 से ज्यादा लोगों ने ट्रेनिंग ली है सभी अस्पतालों से से अपील की है सभी प्रोटोकॉल का पालन करें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में