*पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के 26 वें दिन भी जरूरतमंदो तक राशन किट, भोजन पैकेट व कोरोना वायरस बचाव के लिये मास्क , सैनेटाइजर आदि पहुँचाने का सिलसिला रखा जारी*
भाजपा ने जरूरतमंदो व गरीबों को 306 पैकेट राशन किट, 297 भोजन पैकेट एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए 11200 मास्क,1200 शीशी सैनेटाइजर , 500 ग्लब्स एवं 1600 डिटाल साबुन लोगों को कराया उपलब्ध।
सुलतानपुर। भाजपा लाॅकडाउन के सेकेंड फेज में लगातार पांचवे दिन भी गरीबों के घरों व गांवो में जाकर नमों राशन किट , लंच पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर , ग्लब्स बांटने की मुहिम को जारी रखा है। भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर कोई गरीब मजदूर भूखा न रहे इसके लिए बूथ स्तर पर निगरानी रख रही है। वही गोशाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज पुलिस चौकी पर 1 कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों का अंगवस्त्र व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पार्टी ने लाॅकडाउन के दूसरे फेज के पांचवे दिन कोई निराश्रित गरीब भूखा न रहे इसकी चिंता करते हुए जरूरतमंदो व गरीबों को 306 पैकेट राशन किट,297 भोजन पैकेट एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए 11200 मास्क,1200 शीशी सैनेटाइजर , 500 ग्लब्स एवं 1600 डिटाल साबुन लोगों को उपलब्ध कराया। इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहें है।
रघुवंशी ने जानकारी दी कि कोरोना लाॅकडाउन के दूसरे फेज के पांचवे दिन *शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजन में भाजपा नेता रूपेश सिंह ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा एवं मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी की उपस्थित में धनपतगंज क्षेत्र में 100 पैकेट नमों राशन किट* जरूरतमंदो को दिया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष *प्रवीन कुमार अग्रवाल के संयोजन एवं पूर्व सभासद अनिल सोनी एवं पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी की मौजूदगी* में शहर के गभड़िया एवं राइननगर मोहल्ले में जरूरतमंदो *को 28 नमों राशन किट* उपलब्ध करायी।
वही *लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के संयोजन में उनके भाई चिंतामणि द्विवेदी ने लंभुआ क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत व संजीव पांडे की उपस्थित में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 100 गमछा अमरूपुर, कोथरा खुर्द, रजवाड़े रामपुर आदि मे बांटा गया। वही प्रदीप दूबे विजय सिंह एवं विपिन तिवारी द्वारा गरीबों को 76 राशन किट सूर्यभानपट्टी में एवं 200 मास्क फुटेला गांव* में वितरित किया।
भाजपा के *पूर्व जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे के संयोजन* एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार कुमार , जमुना प्रसाद , जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, इन्द्र तिवारी पूर्व प्रधान, बब्बन दूबे एवं पवन गुप्ता की उपस्थित में इमामगंज , बनकटवा एवं बेनी राम का पुरवा में *गरीब परिवारों को 20 पैकेट राशन किट* वितरित की। भाजपा नेता *राम दुलार पाठक ने धनपतगंज क्षेत्र में 60 भोजन पैकेट व 20 नमों राशन किट* गरीब परिवारों को दी।कूरेभार मण्डल अध्यक्ष के संयोजन में 220 पैकेट भोजन किट एवं 20 राशन किट जरूरतमंदो तक पहुँचाया। दूबेपुर मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में 22 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो को दिया।
रघुवंशी ने जानकारी दी कि *भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के संयोजन में उनकी बेटी पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने* भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह की उपस्थित में लाॅकडाउन सेकेंड फेज के पांचवे दिन भी मास्क , सैनेटाइजर , ग्लब्स व डिटाल साबुन जरूरतमंदो तक पहुँचाने की मुहिम जारी रखी। पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय ने आज *मोतिगरपुर, करौंदीकला एवं चांदा क्षेत्र में कुल 11000 मास्क ,1200 शीशी सैनेटाइजर ,500 ग्लब्स व 1600 डिटाल साबुन* भाजपा कार्यकर्ताओं व दर्जनों ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव गांव में जरूरतमंदो को उपलब्ध कराने के लिए दिया ।
वही भाजपा के कटका मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा की उपस्थित में भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र ने थाना गोशाईगंज क्षेत्र के द्वारिकागंज पुलिस चौकी के प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित 10 पुलिस कर्मियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान व अभिनन्दन किया ।इस मौके पर समाजसेवी सुरेश कुमार मिश्र ( श्याम बाबा ), पूर्व मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर तिवारी, सेक्टर प्रभारी सरवन धर्मेंद्र शर्मा, मण्डल मंत्री शीतला प्रसाद पाण्डेय, सत्य प्रकाश मिश्र, शौर्य फ़ाउण्डेशन के प्रभु मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे ।