प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर  "कोरोना वारियर आफ द डे" (Corona Warrior of the day) घोषित

,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
वाराणसी,22 अप्रैल2020;
 पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी  पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर  "कोरोना वारियर आफ द डे" (Corona Warrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें ।      
 इसी क्रम में वाराणसी मंडल के कुसम्ही स्टेशन पर माल अधीक्षक (गुड्स सुपरिटेंडेंट)  के  पद पर कार्यरत श्री राकेश सिंह  ने लाॅकडाउन की विषम अवधि में योद्धा के रूप में कार्य किया । उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग और शोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करते हुए, स्थानीय प्रशासन के साथ आवश्यक वस्तुओं के ग्यारह रेक को अनलोड किया। उन्होंने व्यापारियों के साथ कुसम्ही यार्ड में काम कर रहे मजदूरों/श्रमिकों के बीच पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क ,सेनेटाइजर और हाथ धोने के साबुन का भी वितरण किया । श्री राकेश सिंह के उत्कृष्ट एवं  कठिन समय में उनके कृत्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए  इन्हें ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे’’  घोषित किया गया।                                     
 पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।
 पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।