*माह मई में राशन वितरण* कल 1 मई से कोटे की दुकान पर पुनः राशन वितरण प्रारंभ होगा। पूर्व में सूचना दी गई थी की दाल भी साथ में 1 किलो प्रत्येक कार्ड पर दी जाएगी। इस संबंध में शासन ने निर्णय लिया है की दाल के स्थान पर 1 किलो चना दिया जाएगा जिसका आवंटन हो चुका है लेकिन 1 मई से होने वाले वितरण के साथ चना नहीं दिया जाएगा ,उसकी तिथि बाद में सूचित की जाएगी। जो राशन वितरण होगा उसमें *सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को, मनरेगा कार्ड धारकों को, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को, तथा नगर पालिका /नगर पंचायतों में पंजीकृत रेडी ठेला वालों को यह राशन मुफ्त मिलेगा*। वितरण के समय सभी कोटेदार सुनिश्चित करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो दो 2 मीटर की दूरी पर गोले बना दें और उनमें ही लोग खड़े हो तथा एक-एक करके उनको राशन दिया जाए प्रत्येक कोटे की दुकान पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो एक व्यक्ति का अंगूठा मशीन में लगाने के बाद उस मशीन को सैनिटाइज किया जाए तभी दूसरे दूसरे व्यक्ति का अंगूठा लगवाया जाए। हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।जनता से भी अपील है कि इसका पालन करें ।सतर्क रहें किसी को वह स्पर्श ना करें तथा दूसरा भी कोई आपको स्पर्श ना करे यह सुनिश्चित करें।
प्रत्येक कार्ड पर एक किलो डाल के साथ कल 1 मई से कोटे की दुकान पर पुनः राशन वितरण प्रारंभ होगा