प्रयागराज में मिले 3 कोरोना पाजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

प्रयागराज में मिले 3 कोरोना पाजिटिव मरीज, मचा हड़कंप


प्रयागराज। जनपद में अचानक 3 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। जी हां, आज यानि के शुक्रवार को प्रयागराज में 3 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें 2 पॉजिटिव केश शंकरगढ़ औऱ 1 शिवकुटी का है। बता दें कि बृहस्पतिवार को भेजी गई जांच सैंपल में आज 3 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि जिलाधिकारी #भानूचंद्र गोस्वामी ने की है ।


प्रारंभिक जांच के अनुसार उनमें से शंकरगढ़ के 2 पाजिटिव व्यक्ति अपने पिता की मौत हो जाने के कारण 19 अप्रैल को मुंबई से यात्रा करके प्रयागराज आए थे, शिवकुटी निवासी पाजिटिव व्यक्ति का टेस्ट इसलिए कराया गया था क्योंकि बनारस में पाजिटिव मिले एक व्यक्ति के साथ इन्होंने गत माह ट्रेन की एक ही बोगी में सफर किया था। इसकी लिखित सूचना एसएसपी वाराणसी द्वारा पत्राचार के माध्यम से जैसे ही प्राप्त हुई तत्काल इसका कोरोना टेस्ट कराया गया। 


बहरहाल तीनों कोरोना पोजेटिव मरीज को कोटवा के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है , #शंकरगढ़ के कपारी गांव के दोनों कोरोना पोजेटिव सगे भाई है।शिवकुटी थाना के शंकरघाट वाले युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था सूचना के आधार पर जांच की गई थी ।