रमजान में घर में ही रहकर रमजान की पढ़े नवाज हुकूमत के द्वारा जारी लॉक डाउन पूरी तरह करें पालन

रमजान के पवित्र महीने में नरसिंहपुर जामा मस्जिद के शहर काजी की कौम के भाइयों से अपील घर में ही रहकर रमजान की पढ़े नवाज हुकूमत के द्वारा जारी लॉक डाउन पूरी तरह करें पालन*



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्म के धर्मावलंबियों से अपील की थी कि वह घर में रहकर ही अपनी पूजा वा इबादत करें इसका असर भी नरसिंहपुर में देखने को मिल रहा है जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान महीने की तैयारियों को लेकर खासे उत्साहित हैं और पूरे एहतमाम से रमजान का पवित्र महीना मनाने के लिए अपने अपने घरों में ही रहकर मुस्लिम समुदाय के लोग अब खुद ही अज़ान देते हुए पांचों वक्त की नमाज घर पर ही पढ़ रहे है और रमजान में भी घर पर ही रहकर शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अता करने का मन बना चुके हैनरसिंहपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग भारत के हर बंदे की सलामती के लिए और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को ही सबसे बड़ा दीन और इमान मानकर घर पर रहकर की हर भारतीय को इस संकट से उभारने और कोरोना को खत्म करने की इबादत करेंगे नरसिंहपुर के मुसलमान परिवार संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फैसले को वाजिब बताते हुए इसे आवाम के हक में बता रहे हैं और अपने समुदाय के प्रत्येक मुस्लिम भाई से घर में रहकर ही नमाज अदा करने की अपील भी कर रहे हैं वही नरसिंहपुर जामा मस्जिद के शहर काजी ने टोटल लॉक डाउन का पीएम नरेंद्र मोदी और नरसिंहपुर प्रशासन के टोटल लॉक डाउन के दौरान घर में रहकर नमाज अदा करने फैसले को इंसानियत का फैसला बताया है और उन्होंने प्रत्येक मुस्लिम भाइयों से इल्तिजा की है कि सभी मुस्लिम भाई घर में रहकर ही रमजान की नमाज अदा करें और अल्लाह से अपने रसूल के सदके में दुआ करें कि  इस महामारी और संक्रमण के काल से देश और दुनिया को मुक्त हो।