सीतापुर में बाइक सीज करने से आहत युवक ने शारदा नहर में लगाई छलांग युवक की तलाश जारी

    महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। युवक बैंक से पैसे निकालने आया था इस दौरान पुलिस ने उससे कागज न दिखाने पर बाइक सीज कर ली। इससे आहत युवक ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी।


   युवक के छलांग लगाने से पुलिस के हाथ पैर फूल गए। उसे खोजने के लिए खोताखोर लगा दिए गए, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया।सदरपुर क्षेत्र के सरैंया महीपत सिंह निवासी विमल पुत्र दयाशंकर अपने भाई निर्मल की बाइक लेकर मंगलवार को महमूदाबाद आया था। यहां उसने यूको बैंक से दो हजार रुपये निकाले। इसके बाद कीटनाशक खरीदा और घर जा रहा था।


    बस स्टॉप के पास तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। बाइक पर नंबर भी नहीं पड़े थे। पुलिस के पूछने पर विमल ने बताया कि 16 फरवरी को उसके भाई की शादी हुई थी जिसमें बाइक मिली थी। लेकिन अभी तक आरसी नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।


   इसपर विमल पैदल शारदा सहायक नहर पुल पर पहुंचा। उसने कीटनाशक, पर्स, रुपये, मोबाइल किनारे रख दिया। छलांग लगाने से पूर्व उसने अपने चाचा राहुल पुत्र शंभू दयाल को 12.8 बजे मोबाइल पर मैसेज भेजा। इसमें उसने लिखा दादा मैं नहर में जान दे रहा हूं। महमूदाबाद बैंक से रुपये निकालने गया था। पुलिस ने बाइक सीज कर दी। पर्स, मोबाइल, दवा पुल के पूरब दिशा में रखा है। परिवारजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।


   शाम तक परिवारजन व पुलिस नहर में तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। वहीं विधायक नरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।