कोरोना वायरस को लेकर ताजनगरी के हालात अब नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। मंगलवार सुबह 28 नए केस सामने आने के बाद आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है। ताजनगरी 300 का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले सोमवार रात 12 केस रिपोर्ट हुए थे। 26 डिस्चार्ज हो चुके हैं, इलाज करा रहे कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने 28 नए केस बढ़ने की पुष्टि की है।कोरोना संक्रमित मरीजों में दवाओं से ज्यादा काउंसिलिंग ने काम किया, सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से 12 साल की बालिका, एक जमाती सहित छह की छुटटी कर दी गई।
इस तरह 26 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर और उनके डॉक्टर बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैंया क्षेत्र के लैब टेक्नीशियन, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। इन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
लैब टेक्नीशियन और उनकी 12 साल की बालिका की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुटटी कर दी गई। इसके साथ ही 68 साल के गाजीपुर निवासी जमाती, 20 साल की जगदीशपुरा निवासी युवती और 18 साल की कौशलपुर जगदीशपुरा निवासी के कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
इससे पहले 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना संक्रमित मरीजों को ज्यादा दवा देने की जरूरत नहीं पडी, इनकी काउंसिलिंग की गई। पौष्टिक आहार दिया गया, ये सभी ठीक हो गए हैं, इन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन किया गया है।एसएन में कोरोना संक्रमित गर्भवती की डिलीवरी, डायलिसिस के साथ ही 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना को मात देने के लिए पूरी टीम मिलकर काम कर रही है।