तीन शातिर चोरो से नौ शोलर पैनल बरामद

मसौली बाराबंकी। लाकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में सफदरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के 9 पैनल बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये चोरो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
      शुक्रवार की भोर प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय, उपनिरीक्षक अशोक यादव, अवधेश कुमार, कांस्टेवल सूबेदार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ गस्त पर थे कि ग्राम गोडारी जाने वाली सड़क पर स्थित कल्यानी नदी पुल के निकट तीन व्यक्ति सन्दिग्ध रूप से दिखाई दिये जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो तीनों शातिर अपराधी निकले जिनके विरुद्ध बाराबंकी से पड़ोसी अयोध्या जनपद में कई आपराधिक मामले दर्ज है।


    पुलिस की गिरफ्त में आये इसराइल पुत्र अलीजान निवासी ग्राम किठुरी थाना सफदरगंज , नूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम सतविसावा थाना मसौली व रशीद उर्फ़ अध्दा पुत्र रफीक निवासी खुर्दहा  थाना पटरंगा जनपद अयोध्या की निशानदेही पर चोरी के 9 अदद पैनल बरामद हुए है। पुलिस ने अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।